ㅤㅤएमबीबीएस के स्टूडेंट अपनी पहली शरीर रचना विज्ञान (Anatomy) की क्लास में थे । वे सब सर्जरी टेबल के चारों खडे थे ! टेबल पर एक मृत कुत्ते का शरीर अच्छी हालत में पड़ा हुआ था ।
ㅤㅤउनके प्रोफेसर ने अपनी एक ऊंगली कुत्ते की नाक में डाली म और अपने मुंह में डालकर चखा ।
उसके बाद सभी स्टूडेंट्स को भी ऐसा ही करने को कहा ।
ㅤㅤपहले तो स्टूडेंट झिझके पर इसे जरुरी समझकर कुछ मिनट बाद एक ने शुरु किया तो सभी ने एक एक करके अपनी ऊंगली कुत्ते की नाक में डाली और चखा ।
ㅤㅤजब सारे चख चुके तो प्रोफेसर ने उन सबकी तरफ देखकर कहा :ㅤㅤसब से महत्वपूर्ण बात है Observation यानी ध्यान पूर्वक देखना ! मैंने कुत्ते की नाक में अपनी बीच वाली ऊंगली डाली थी पर चखा पहली वाली ऊंगली को था तो आज आपने सीखा की किसी भी बात पे अपना सम्पूर्ण ध्यान कैसे देना है
ㅤㅤㅤㅤㅤㅤसारे स्टूडेंट मन ही मन चिल्ला उठे :ㅤㅤहरामखोर ! #$#$%%^$ :P
No comments:
Post a Comment