Translate

Cricketer Known as Match Fixing Kings

अजय जड़ेजा


फिक्सिंग के आरोप में अजय जड़ेजा को पांच सालों के लिए बैन कर दिया गया था. साल 2003 में इस बैन को हटा लिया गया. उनपर भी बुकीज़ से संबंध रखने के आरोप लगे थे.


मोहम्मद अजहरुद्दीन 


लबें समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. बीसीसीआई ने 2006 में यह प्रतिबंध हटा लिया. सन् 2000 में अजहरुद्दीन पर फिक्सिंग के आरोप तय हुए थे. ऐसा बताया जाता है कि वे बुकीज़ को मैच से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराते थे और उन्होंने ही हैंसी क्रोनिए को फिक्सिंग की दुनिया में लाया.


हैंसी क्रोनिए


1999 के वर्ल्ड कप के दौरान हैंसी क्रोनिए दक्षिण अफ्रिकी टीम के कप्तान थे. दिवंगत कोनिए पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अबतक कायम है. क्रोनिए बुकीज़ से लेने-देन के दोषी पाए गए थे. उनपर मैच की भविष्यवाणी करने वालों को जानकारी देने का दोष भी साबित हुआ था.

हर्शल गिब्स 


दक्षिण अफ्रीका के ही एक और खिलाड़ी हर्शल गिब्स पर छह महीना का प्रतिबंध लगा दिया गया था. फिक्सिंग के दौरान शुरुआती तौर पर तो गिब्स खारख बल्लेबाजी करने को तैयारी हुए थे पर बाद में जब नागपुर में मैच हुआ तो उन्होंने 53 गेंदों में 74 रन ठोक डाले.

मोहम्मद आमिर 


मोहम्मद आमिर पर पांच सालों का बैन लगा दिया गया था. उन्होंने भी साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ नो बॉल डालने के लिए फिक्सिंग की थी.

मोहम्मद आसिफ


मोहम्मद आसिफ पर सात सालों का बैन लगा है (दो साल के लिए सस्पेंड). इस पाकिस्तानी बॉलर पर साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ फिक्सिंग के तहत नो बॉल करने का आरोप है.

सलमान बट्ट 


एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट्ट को दस सालों के बैन का सामना करना पड़ा (पांच सालों के लिए सस्पेंड). इनपर भी 2010 के इंग्लैंड दौरे के दौरान नो बॉल फेंकने के लिए फिक्सिंग करने का आरोप लगा और बाद में मामला साबित हो गया.

श्रीसंत


सबसे ताजा मामला भारत के रॉकस्टार क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत से जुड़ा है. 9 मई 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए एक मैच के दौरान उन्होंने एक ओवरो में 13 रन दिए थे और इसी ओवर के लिए उन्होंने फिक्सिंग की थी. 16 मई 2013 को उन्हें फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें बेल मिल गई थी. बताते चलें कि आईपीएल के इस सीज़न की शुरुआत में ही राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी ने शिकायत की है कि बुकीज़ ने उससे संपर्क साधने की कोशिश की है. शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रहे आईपीएल के लिए फिक्सिंग सबसे बड़े दाग के तौर पर सामने आया है.

No comments:

Post a Comment

Follow me on Facebook