Translate

IPL Records till Now

फटाफट क्रि केट का घरेलू अवतार इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) सीजन-8 का आगाज हो चुका है। आईपीएल हर साल दर्शकों में नया रोमांस भर देता है। आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई, ऐसे में इस अलग-अलग सीजन में विभिन्न टीमों ने अपने खेल का बेहतरीन नमूना पेश किया। इस खेल के जरिए क्रिकेट में कई अनचाहे रिकार्ड भी बने और कई रिकार्ड टूटे भी। आइए, अबतक बने आईपीएल रिकार्डों पर एक नजर डालते हैं-

सबसे आगे धोनी-
चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में चेन्नई 5 बार फाइनल में पहुंची और 2 बार खिताब जीतने पर सफल भी हुई। उनके नेतृत्व में टीम ने अबतक के 112 मैचों में 68 जीते और 43 हारे, एक मैच बेनतीजा रहा। दीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी गौतम गंभीर हैं जिनके नेतृत्व में केकेआर ने 79 मैचों में 46 जीते और 32 हारे व एक मैच टाई रहा। 

शीर्ष स्कोरर-
चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी सुुरेश रैना अबतक के आईपीएल में शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने अबतक खेले गए सभी फार्मेट में 3325 रन बनाए हैं जिनमें से उनके नाम एक शतक भी शामिल है। इसके बाद नंबर आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का, उनके नाम 3001 रन है जिसमें से कोलकाता नाइटराइजर्स के खिलाफ खेली गई 98 रन की पारी भी शामिल है। तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइजर्स के कप्तान गौतम गंभीर का जिन्होंने कुल 2863 रन बनाए हैं। इस पारी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई 57 रन की पारी को भी शामिल किया गया है। 

टॉप स्कोरर (एक पारी में)-
एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का रिकार्ड भी रॉयल चैलेंजर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम दर्ज है। क्रिस गेल ने एक पारी में सबसे ज्यादा (175 रन) बनाकर नाबाद रहे हैं। दूसरे नंबर पर नाबाद 158 रन बनाकर केकेआर के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम हैं।

शीर्ष गेंदबाज-
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड है। मलिंगा ने कुल 119 विकेट लेकर सर्वोच्च स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर 102 विकेट के साथ सनराइजेज हैदराबाद के खिलाड़ी अमित मिश्रा, और 98 विकटों के साथ तीसरे स्थान पर के.के. आर. के पीयूष चावला हैं। 

टॉप गेंदबाज (एक पारी में)-
शुरूआती संस्करण में शामिल किए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोहेल तनवीर के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड दर्ज है। सोहेल ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 6 विकेट लिया। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर के कप्तान रहे अनिल कुंबले ने 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है। 

सिक्सर किंग-
सिक्सर किंग का नाम आए तो मुंह से अपने आप रॉयल चैलेंजर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आ जाता है। क्रिस गेल के नाम सबसे अधिक 192 छक्के मारने का रिकार्ड दर्ज है। दूसरे नंबर पर 134 छक्कों के साथ चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी सुुरेश रैना हैं। 

टीम का अधिकतम स्कोर-
एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे के खिलाफ 23 अप्रैल 2010 को चेन्नई में 263 रन का भारी भरकम स्कोर बनाया। 

टीम का न्यूनतम स्कोर-
एक मैच में सबसे कम रन बनाने का रिकार्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है। 18 अप्रैल 2009 में केपटाउन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। 

ऑरेंज कैप पाने वाले खिलाड़ी-
1.2008 में किंग इलेवन पंजाब के खिलाड़ी शान मार्श सबसे ज्यादा 616 रन बनाने पर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। 
2. 2009 में चेन्नई सुपर किंग के मैथ्यू हेडन (572 रन)
3.2010 में मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर (618 रन)
4.2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल (608 रन)
5. 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल (733 रन)
6. 2013 में चेन्नई सुपर किंग के माइकल हसी (733 रन) 
7. 2014 में के.के. आर. के राबिन उथप्पा (660 रन)

पर्पल कैप पाने वाले खिलाड़ी-
1. 2008 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था।
2.2009 में डेक्कन चार्जर्स के आर.पी.सिंह (23 विकेट)
3.2010 में डेक्कन चार्जर्स के प्रवीण ओझा (21 विकेट)
4.2011 में मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा (28 विकेट)
5. 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के मोर्ने मोर्कल (25 विकेट)
6. 2013 में चेन्नई सुपर किंग के ड्वेन ब्रावो (32 विकेट)
7. 2014 में चेन्नई सुपर किंग के मोहित शर्मा (23 विकेट)

No comments:

Post a Comment

Follow me on Facebook