ㅤㅤदस वर्षीय पप्पू और उसके पड़ोस में रहने वाली नौ-वर्षीय चिंकी को साथ-साथ खेलते हुए यह एहसास हो जाता है कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए।
ㅤㅤ
ㅤㅤपप्पू चिंकी के पिता के पास पहुंच गया और हिम्मत जुटाकर बोला :ㅤㅤअंकल, मैं और आपकी बेटी चिंकी एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और मैं आपसे शादी के लिए उसका हाथ मांगने आया हूं।
ㅤㅤ
ㅤㅤचिंकी के पिता को नन्हे शरारती पप्पू की हरकत बेहद प्यारी लगी, और वह डांटने के बजाए मुस्कुराते हुए उससे से पूछते हैं :ㅤㅤयार, तुम अभी सिर्फ 10 साल के हो, और तुम्हारे पास घर भी नहीं है. तुम और चिंकी रहोगे कहां ?
ㅤㅤ
ㅤㅤपप्पू तपाक से बोला :ㅤㅤचिंकी के कमरे में, क्योंकि वह मेरे कमरे से बड़ा है, और वहां हम दोनों के लिए ज़्यादा जगह है।
ㅤㅤ
ㅤㅤचिंकी के पिता को अब भी पप्पू की इस मासूमियत पर प्यार आता है, और वह फिर पूछते हैं :ㅤㅤठीक है, लेकिन तुम लोग गुज़ारा कैसे चलाओगे, आखिर इस उम्र में तुम्हें नौकरी तो मिल नहीं सकती?
ㅤㅤ
ㅤㅤपप्पू फिर बहुत शांत स्वर में जवाब देता है :ㅤㅤहमारा जेबखर्च है न उसे 50 रुपये प्रति सप्ताह मिलता है, और मुझे 100 रुपये प्रति सप्ताह, इस हिसाब से हम दोनों के लगभग 600 रुपये हर महीने मिल जाता है, जो हमारी ज़रूरतों के लिए काफी रहेगा।
ㅤㅤ
ㅤㅤचिंकी के पिता इस बात से भौंचक्के रह जाते हैं, कि पप्पू ने इस विषय पर इतनी गंभीरता से, और इतनी आगे तक सोच रखा है सो, वह सोचने लगते हैं कि ऐसा क्या कहें कि पप्पू को जवाब न सूझे, और उसे इस उम्र में चिंकी से शादी न करने के लिए समझाया जा सके कुछ देर बाद वह फिर मुस्कुराते हुए पप्पू से सवाल करते हैं :ㅤㅤयह बहुत अच्छी बात है बेटे कि तुमने इतनी अच्छी तरह सब प्लान किया हुआ है, लेकिन यह बताओ, कि अगर तुम दोनों के बच्चे हो गए, तो क्या यह जेबखर्च कम नहीं पड़ेगा?
ㅤㅤ
ㅤㅤपप्पू ने इस बार भी तपाक से जवाब दिया :ㅤㅤअंकल ! हम बेवकूफ नहीं हैं जब आज तक नहीं होने दिएतो आगे भी रोक लेंगे।
ㅤㅤ
ㅤㅤचिंकी के पापा आज तक कोमा में हैं और घरवालों को इसकी वजह तक नही पता :P