Translate



ㅤㅤएक बार बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस के लिए चेयरमैन की जॉब लिए एन इंटरव्यू रखा... इंटरव्यू के लिए 5000 लोग एक बड़े होल में इकट्ठा हुए... इन सब में एक कैंडिडेट हरियाणा से भी थे... नाम था रामफल

बिल गेट्स :ㅤㅤइंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया.. जो लोग Java नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं

ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ(ㅤये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गएㅤ)
ㅤㅤ
‘रामफल' ने मन में सोचा :ㅤㅤमुझे कौन-सा ससुरी Java आती है... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है
ㅤㅤ
बिल गेट्स :ㅤㅤजिन लोगों को 100 लोगों से बड़ी टीम को मैनेज करने का तजुर्बा नहीं हैं, वो जा सकते हैं

ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ(ㅤये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गएㅤ)
ㅤㅤ
रामफल' ने मन में सोचा :ㅤㅤमैंने तो ससुरी भैंस भी एक साथ 3 से ज्यादा नहीं चराई... ये 100 लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर रहा है... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है...देखते हैं आगे-आगे क्या होता है
ㅤㅤ
बिल गेट्स :ㅤㅤजिन लोगों के पास मैनेजमेंट का डिप्लोमा नहीं है, वो जा सकते हैं
ㅤㅤ
ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ(ㅤये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गएㅤ)
ㅤㅤ
‘रामफल’ ने मन में सोचा :ㅤㅤमैंने तो 8वी क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया था... ये ससुरा डिप्लोमा की बात कर रहा है... ... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है
ㅤㅤ
सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा :ㅤㅤजो लोग जापानी भाषा में बात नहीं कर सकते, वो जा सकते हैं

ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ(ㅤये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर चले गएㅤ)
ㅤㅤ
ㅤㅤ‘रामफल ने मन में सोचा :ㅤㅤमुझे तो जापानी भाषा का एक शब्द भी नहीं आता... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे- आगे क्या होता है
ㅤㅤ
अब ‘रामफल ने पाया की वो खुद और सिर्फ़ एक ही और Candidate इंटरव्यू के बचे हैं... बाकी सब जा चुके थे
ㅤㅤ
बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा :ㅤㅤजैसा की आप देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप दोनों ही हैं Candidate बचे हैं जो जापानी भाषा जानते हैं. में चाहूँगा कि आप दोनों आपस में जापानी में बात करके दिखाएँ
ㅤㅤ
ㅤㅤㅤㅤㅤ‘रामफल’ धीरे से दूसरे Candidate से बोला :ㅤㅤकित का सै Bhai..?
ㅤㅤ
ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤदूसरे ने जवाब दिया :ㅤㅤरोहतक का :P

No comments:

Post a Comment

Follow me on Facebook